महिला सफाई कर्मचारी लगा रही थी इंजेक्शन, वायरल वीडियो ने मचाया हड़कंप

दिल्ली सरकार के हरी नगर स्थित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल (डीडीयू) की एक वायरल वीडियो ने स्वास्थ्य विभाग तक को हड़कंप में ला दिया है। इस वीडियो में एक महिला सफाई कर्मचारी मरीज को इंजेक्शन लगा रही है और तीमारदार से वीडियो नहीं बनाने के लिए कह रही है।


 

वीडियो के आधार पर अस्पताल प्रबंधन ने जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में वीडियो हड्डी रोग विभाग के वार्ड में बने होने की जानकारी मिली है, लेकिन ये वीडियो कब बनी, इसे लेकर प्रबंधन जांच में जुटा है। अस्पताल के अधिकारियों का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर डीडीयू अस्पताल की एक वीडियो वायरल हुई। अस्पताल में भर्ती एक मरीज के तिमारदार ने ही इस वीडियो को बनाया था। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एके मेहता ने बताया कि बीते बुधवार रात उन्हें भी वॉट्सएप पर ये वीडियो मिला था।

इस वीडियो में एक महिला सफाई कर्मचारी मरीज को इंजेक्शन लगा रही थी। उसके हाथ में इंजेक्शन था, लेकिन तिमारदार के रोकने पर उसने इंजेक्शन नहीं लगाया। सरकारी अस्पताल से जुड़ी इस वीडियो को देख हर कोई आश्चर्य में पड़ गया।

गुरुवार को सुबह डॉ. मेहता ने सिस्टर इंचार्ज से पूछताछ के बाद मामले में जांच के आदेश दिए। त्वरित कार्रवाई करते हुए इसके लिए दोषी नर्स को सस्पेंड किया जाएगा। हालांकि उनका कहना है कि मरीज की तरफ से कोई शिकायत नहीं आई लेकिन मामले की जानकारी मिलते उन्होंने कार्रवाई शुरू कर दी।

डॉ. मेहता के अनुसार ये वीडियो हड्डीरोग विभाग के ऑर्थो वार्ड नंबर 4 का है लेकिन कब का इसकी जांच की जा रही है। इस लापरवाही में जिसकी गलती है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हालांकि वीडियो बनाने वाले तिमारदार की पहचान को फिलहाल सार्वजनिक नहीं किया है।